बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। रोहिणी जिला पुलिस की साइबर सेल ने एक नकली कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर को चलाने वाले गिरोह के 53 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें से 46 लड़कियां है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली: त्योहारों के समय बाजारों में लोगों को सख्ती से पालन करना होगा कोरोना नियमों को
पुलिस ने बताया कि “यह लोग इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट विभाग के अधिकारी बन कर लोगों को ठगते थे। यह गिरोह सस्ते मोबाइल देने की स्कीम के बहाने लोगों को चूना लगते थे। साइबर टीम को जानकारी मिली कि पूठ खुर्द कला गांव में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिसके दौरान कॉल सेंटर और एक जगह से कुल 53 लोग पकड़े गए। जिसमें से 46 लड़कियां व 2 सेंटर के मालिक भी थे।”
पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लोग इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट के कर्मचारी बन कर लोगों को फोन करते थे, और कहते थे कि आपको दो अलग-अलग फोन एक कॉम्बो पैक में महज 4500 रुपये में मिल रहा है। यह ऑफर बस आज के लिए है। जब लोग इस झांसे में फंस जाते थे, तो यह उन्हें साबुन या पर्स भेजकर कैश पेमेंट ले लेते थे। फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कॉल सेंटर से कंप्यूटर और दूसरा सामान भी अपनी कस्टडी में ले लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।