दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। इंडो अमेरिकन बिजनेस चैंबर ऑफ एसएमई के तत्वावधान में बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट और प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें स्पेन के संसद सदस्य श्री रॉबर्ट मसीह नाहर, कनाडा में ब्रैम्पटन बोर्ड ऑफ ट्रेड के निदेशक श्री कंवरजीत धंजाल और सुप्रसिद्ध कोरपोरेट शख्सीयत श्रीमती मीनू घोष को प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन मालवीय स्मृति भवन के सभागार में किया गया, जिसमें उड़ीसा विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री सूर्यनारायण पात्रा एवं सांसद एवं पूर्व वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत, अमेरिका, कनाडा और स्पेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें – भाजपा की झुग्गी सम्मान यात्रा-वोटों के लिए गजब का ढोंग
कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संदीप घोष, भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल श्री आरके आनंद, लेफिनेंट जनरल श्री वेद चतुर्वेदी, राष्ट्रीय वैश महासभा अध्यक्ष, ओन्टारियो स्टेट ट्रेड कमीश्नर श्री कपिल मल्होत्रा, एयर कनाडा इंडिया चीफ गौरव मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री संजीव शर्मा, भिवाड़ी चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख श्री राम नारायण सिंह, श्री संजय नागी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एवं चेंबर के डायरेक्टर श्री विवेक गोयल, कोषाध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल आदि ने अपने-अपने वक्तव्य दिए।
कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव महासचिव श्री सुधीर हलवासिया ने प्रस्तुत किया।
बैठक को तीनों सम्मानित अतिथियों ने भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भारत के व्यवसायियों को स्पेन और कनाडा के साथ व्यापार बढ़ाने की सलाह दी और किसी भी तरह की मदद के लिए खुद को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता डॉ अजय प्रकाश मिश्रा ने की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।