बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ऐलान किया है कि एक नवंबर से दिल्ली के सभी स्कूल खोले जाएंगे। मगर स्कूल आने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जाएगा। अगर बच्चा ऑनलाइन पढ़ना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है, क्योंकि ऑनलाइन क्लास जैसे अभी चल रही है वैसे ही स्कूल खुलने के बाद भी चलती रहेगी।
स्कूल खोले जाने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए है, जिनका हर स्कूल को पालन करना अनिवार्य है। स्कूल में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही आने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही स्कूल की यह जिम्मेदारी भी है, कि वह यह सुनिश्चित करें कि उसके स्टाफ के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हो।
ये भी पढ़ें – दिल्ली के बुजुर्ग मुफ्त में कर सकेंगे रामलला के दर्शन
मनीष सिसोदिया ने कहा, “कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। अब दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, इसलिए दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में 1 नवंबर से दिल्ली के सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों को खोलने फैसला लिया गया है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं