बबीता चौरसिया
दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रेसलर बजरंग पुनिया की गुरुवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान भारत के लिए और अधिक पदक विजेताओं को तैयार करने को लेकर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बजरंग पुनिया के बीच चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, “हमारा मकसद है कि हम दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी तैयार करें। जिसमें हम ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करें, जो भारत के लिए और अधिक मेडल ला सकें।” केजरीवाल ने आगे कहा, “आप की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है। जहां एक तरफ आपने टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है तो वहीं, देश के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए आप एक प्रेरणास्तोत्र बन गए हैं।”
ये भी पढ़ें – दिल्ली में डेंगू के मरीज बढ़ें, अस्पतालों में बेड की कमी
देश के न जाने कितने ही युवा आपसे प्रेरणा लेकर देश का खेल-कूद के क्षेत्र में नाम रोशन करेंगे। आपका खेल के प्रति समर्पण देखकर आज के युवा को देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने के लिए प्रेरित करेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।