बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में करीब डेढ़ साल बाद आज से स्कूल खुलें है। स्कूल जाने को लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखा जा सकता है। पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में कोरोना बढ़ने के केस में कमी आई है। जिसके कारण दिल्ली सरकार ने कुछ नियमों के साथ दिल्ली के सरकारी व निजी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है।
ये भी पढ़ें – मॉडल टाउन -हॉरर किलिंग की कोशिस ,साले ने जीजा को मारी गोली, हालत गंभीर
हालांकि स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। कोई भी स्कूल अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने पर दबाव नहीं बना सकता है। अभिभावक अपनी मर्जी से ही अपने बच्चों को स्कूल भेज रहें है। जिसके लिए उनसे स्कूल की ओर से भेजे गए गूगल फॉर्म पर सहमति भी ली गई है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बीते सप्ताह दिल्ली के स्कूलों को एक नवंबर से खोले जाने का आदेश दिया गया था। इस आदेश में कहा गया कि स्कूल में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थित नहीं होगे, इसे सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही स्कूल के स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की एक या दोनों डोज लगी होनी जरूरी है। त्योहारी सीजन होने के कारण से कुछ स्कूल अभी नहीं खुल रहें है। यह स्कूल फेस्टिव सीजन के खत्म होने के बाद ही खुलेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं