बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहनों की प्रदूषण जांच नहीं कराने वालों पर सख्ती करने का फैसला किया है। अब अगर कोई अपनी गाड़ी का प्रदूषण जांच नहीं कराता है, तो उस पर भारी जुर्माने के साथ उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। इसकी जानकारी परिवहन विभाग ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर दी है। इस नोटिस में कहा है, कि अगर वाहनों की प्रदूषण जांच नहीं कराई गई तो चालक का तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में 19 महीने बाद पहली से आठवीं तक के खुले स्कूल
आपको बता दें कि अभी तक दिल्ली में सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चालने या शराब पी कर गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति का ही डीएल निलंबित किया जाता था। अब प्रदूषण जांच नहीं कराने वालों का भी डीएल निलंबित करने का नोटिस जारी हो गया है। इसलिए सड़को पर जांच के अलावा पेट्रोल व सीएनजी पंप पर आने वाले वाहनों का भी प्रदूषण जांच किया जाएगा।
अक्टूबर महीने में दिल्ली के लगभग 5 लाख वाहनों का प्रदूषण जांच किया जा चुका है, जबकि 10 लाख वाहनों की जांच होना अभी भी बाकी है। तो वहीं पिछले महीने 5700 वाहनों का प्रदूषण जांच न कराने पर जुर्माना भी काटा गया। रविवार को परिवहन विभाग ने नोटिस जारी कर कहा, कि “बार-बार कहने के बाद भी अगर वाहनों का प्रदूषण जांच नहीं कराया गया तो चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं