बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने रोहिणी में एक करोड़ की रंगदारी के लिए कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पकड़ा है। इस वारदात में कुल चार चार कुख्यात बदमाशों के होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार हुआ आरोपी गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर हैं।
ये भी पढ़ें – शराब ठेके के खिलाफ महिंद्रा पार्क में प्रदर्शन
पुलिस जानकारी दी, कि पीड़ित की बवाना में फैक्ट्री है। बदमाशों ने पीड़ित को कॉल करके एक करोड़ रुपये की मांग की थी, और नहीं देने पर सौ गोलियां शरीर में उतारने की बदमाशों ने धमकी भी दी। जिसके चलते पीड़ित के दफ्तर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले आरोपियों ने एक चिट्ठी में लिखा था कि तीन दिन का टाइम है, अगर तीन दिन के अंदर रुपये नहीं दिए तो सौ गोली खाने को तैयार रहना।
इलाके के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि ‘मामले की जांच में आरोपी चीकू की भूमिका सामने आई है, जो गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का चचेरा भाई है। जो इस समय जेल में बंद है। उसे पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में 25 वर्षीय आकाश खत्री, 26 वर्षीय जयंत मान, 31 वर्षीय राहुल और 30 वर्षीय रवि प्रकाश शामिल हैं।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं