बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। दिल्ली में यमुना नदी में दिख रहे झाग और गंदगी के मद्देनजर दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड की महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग की। मीटिंग में कई निर्णय लिए गए है, कि सभी हाउसहोल्ड कनेक्शन अब सीधे दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दिए जाएंगे। इसके साथ ही जल बोर्ड और उपभोक्ता के बीच में अब कोई बिचौलिया नहीं आएगा। सीवर एरिया की सभी कॉलोनियों को जून-2022 तक सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाना चाहिए, और किसी को भी वेस्ट वाटर को ड्रेनेज या यमुना में बहाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें – परंपरा और आस्था के साथ ही प्रकृति और पर्यावरण का पर्व है छठ महापर्व : करनैल सिंह
यह कार्य मुख्यमंत्री सीवर कनेक्शन योजना के तहत पूरा होगा, और साथ ही अगले 6 महीने के भीतर इसे पूरा किया जाना है। तो वहीं मीटिंग में कहा गया, जिस भी जगह सीवर लाइन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज से जुड़ी है, उसे अगले 4 महीने में डिस-कनेक्ट किया जाएगा।
जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को कहा, कि अगले एक महीने के भीतर उन सभी प्वाइंट्स को चिन्हित करने का निर्देश दिया है, जहां पर सीवर लाइन और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज मिलते हैं। यह भी निर्देश दिया है कि अभी जारी 200 किमी के ट्रंक सीवर लाइन के काम को जून 2022 के मॉनसून शुरू होने से पहल पूरा किया होना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं