बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन के बाद से लगातार वायु की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। इस विषय में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए शनिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण पर दिल्ली और केंद्र की सरकार के रवैये के प्रति नाराजगी जताई है। कोर्ट आदेश दिया कि जल्द-से-जल्द केंद्र और दिल्ली की सरकार इस बढ़ते प्रदूषण को लेकर तुरंत कोई ठोस कदम उठाए। ऐसे में प्रदूषण के लगातार बिगड़ते हालात को लेकर दिल्ली सरकार ने आज आपात बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें – दोस्त के पति को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने को लेकर चर्चा के लिए इस इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, दिल्ली के मुख्य सचिव और दूसरे अफसर शामिल रहेंगे।
लोग इस बैठक से उम्मीद लगाए बैठे है कि इस इमरजेंसी मीटिंग से कोई निष्कर्ष निकलेगा, और लोगों को कुछ राहत मिलेगी। अशांका जताई जा रही है कि अगर प्रदूषण का स्तर इसी प्रकार से बढ़ता रहा तो लॉकडाउन भी सरकार लगा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं