मुकेश राणा , दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कोरोना ने नए वेरिएंट और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस को कोरोना काल में जिन वालेंटियर्स से सहयोग मिला उन्हें कोविड वॉलिंटियर इंटरनेशनल डे पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही छोटी छोटी सभाएं कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। दिल्ली के रोहिणी और नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने भी कोविड वॉलिंटियर इंटरनेशनल डे मनाया गया। कोविड के समय सक्रिय भागीदारी को लेकर वॉलिंटिर को प्रोत्साहित किया गया। नॉर्थ-वेस्ट जिला की परिवर्तन टीम ने नाजुक, रोड सुरक्षा, ड्रग अब्यूज, महिला और बच्चों की सुरक्षा जैसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
नार्थ वेस्ट जिले में डिवीजन स्तर पर वॉलेंटियर्स को सम्मानित किया। भारत नगर थाने में थाना अध्यक्ष मोहर सिंह मीणा व अशोक विहार एसीपी गरिमा तिवारी ने इलाके के कई वॉलेंटियर्स को कोरोना योद्धा 2021 का प्रमाण पत्र देखर उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रमुख समाज सेवी स्थानीय निवासी बबलेश शर्मा ने कहा की दिल्ली पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान जो कार्य किया उसके तारीफ देशभर में हुयी। डीसीपी उषा रंगनानी ने कोविड की संभावित लहार और हेल्थ सेक्टर की मांग को देखते हुए युवाओं को कोविड हेल्थ केयर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग भी दी थी। अब जिले के हर थाना क्षेत्र में कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
रोहिणी प्रशांत विहार थाना एसीपी आरती शर्मा और एसएचओ राजीव वत्स ने कोविड-19 वॉलिंटियर्स को कोविड-19 महामारी के बीच में अतुल्य सहयोग के लिए और कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया। रोहिणी साउथ थाने में भी एसीपी रोहिणी विपिन भाटिया और साउथ रोहिणी एसएचओ संजय कुमार ने भी कोविड वालिंटियर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दोनों ही थानों में इलाके के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और वालिंटियर को तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया। कविताओं की पंक्तियों से भी कवियों ने कोविड-19 वॉलिंटियर का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर लोगों को इमरजेंसी पॉकेट कार्ड बांटे गए और उन्हें जागरूक रहने का आहवान किया गया। जनता को दिल्ली पुलिस की विभिन्न योजनाओं जैसे नेबरहुड वाच, आई एंड ईयर स्कीम, नौकर, किराएदार वैरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन सिटीजन सेवा के से उनके लिए सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने को कहा गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं