Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोविड दिशा-निर्देश का दिसंबर तक विस्तार, नए वेरिएंट को लेकर चिंता

कोविड दिशा-निर्देश का दिसंबर तक विस्तार, नए वेरिएंट को लेकर चिंता

दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देश को 31 दिसंबर तक विस्तार दिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोरोना का एक नया विकृत और अधिक संक्रामक स्वरूप दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है।


अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की जांच की जानी चाहिए। इस संबंध में राज्य सरकारों को आगाह करते हुए मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी परामर्श का सख्ती से पालन कराने को कहा है। नए जारी निर्देश में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के संपर्कों की करीबी से पहचान और जांच की जानी चाहिए। संक्रमण से ग्रसित लोगों के सैंपल को ‘जिनोम सीक्वेंसिंग’ के लिए प्राथमिकता से भेजा जाना चाहिए। राज्यों से यह भी कहा गया है कि ‘चिंता का सबब’ बने वेरिएंट मिलने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े सभी जरूरी कदमों को त्वरित उठाया जाना चाहिए।
जोखिम भरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे।

ये भी पढ़ेंमहाराजा अग्रसेन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बेटियों के जन्म का खर्च फ्री कोविड में जान गंवा चुके मित्र डॉक्टर का सपना पूरा कर रहे हैं डॉ नागेंद्र यादव


इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें जांच, पहचान और प्रबंधन से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का अनुरोध किया। इसके पहले रविवार को केंद्र सरकार ने ‘जोखिम भरे’ देशों से आने वाले यात्रियों की सख्त जांच के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे।


कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश ने अब 124 करोड़, 10 लाख टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले 24 घंटे में करीब 80.98 लाख टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 137 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 24 करोड़, 16 लाख टीके की खुराक मौजूद है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments