Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़रोहिणी में विराट कवयित्री सम्मेलन का आयोजन

रोहिणी में विराट कवयित्री सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। ऐसा नहीं कि खुशबू फिजाओं की अच्छी नहीं लगती, ऐसा भी नहीं कि जुल्फों की घटाएं उन्हें अच्छी नहीं लगती, पर जब-जब पुकारती हैं सरहदें, महफूज़ घर की आबो-हवाएं उन्हें अच्छी नहीं लगतीं।


हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस श्री बिपिन रावत की सहित अन्य जवानों की शहादत पर प्रसिद्ध चेयरप्रसन रोहिणी ज़ोन ऋतु गोयल की इन पंक्तियों ने देश के शहीदों के प्रति श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

ये भी पढ़ेंमूलभूत अधिकारों में अब रोटी आंदोलन की शुरूआत


कवयित्री ऋतु गोयल ने शुरूआत में कवयित्री सम्मेलन में आए हुए श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कवि गण समसामयिक विषयों पर अपनी रचनाओं का श्रोताओं को रसास्वादन करते आए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य और हाल ही में भारत के सीडीएस श्री बिपिन रावत का दुखांतक निधन को उन्होंने उनकी रचनाओं में शामिल किया।


राजधानी की श्री साहित्य सरगम और दिशा फाउंडेशन की ओर से रोहिणी में विराट कवयित्री सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। रोहिणी जोन की अध्यक्ष और दिशा फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋतु गोयल के अलावा सम्मेलन में देश की ख्यातिप्राप्त कवयित्रियों ने शिरकत की और अपनी रचनाओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर और प्रख्यात कवयित्री कीर्ति काले द्वारा मां सरस्वती को नमन करके की गई।


सम्मेलन में रजनी अवनी ने पिता पर लिखी अपनी कविता सुना कर श्रोताओं को भावुक कर दिया। मधु मोहिनी, सपना सोनी, बलजीत कौर तन्हा ने भी अपनी उत्कष्ट रचनाओं की प्रस्तुति दी। जिन्हें श्रोताओं की खूब दाद मिली।

हालांकि यह सम्मेलन कवयित्रियों का ही था पर श्री साहित्य सरगम के अध्यक्ष एवं हास्य कवि अनिल गोयल ने भी अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। अनिल गोयल के अलावा कुछ अन्य कवि भी मौजूद रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments