सुशील कुमार
नई दिल्ली।। दिल्ली में कोरोना वायरस के केस भयंकर तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में दिल्ली की मंडियों से कुछ चिंताजनक तस्वीरें आ रही है। यहां बड़ी संख्या में लोग मंडियों में नजर आ रहे हैं और कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। मंडियों में खरीदारी करने आ रहें लोग बेझिझक बिना मार्क्स के घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
केशवपुर मंडी की यह तस्वीर देख कर ऐसा लगता है कि दिल्ली वाले वह मौत का मंजर भूल गए। जब हमने वहां पर चालान काट रहे अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को कहते हैं मार्क्स लगाने के लिए लेकिन कोई मानता है कोई नहीं मानता है और कोई कोई तो लड़ाई भी करने के लिए तैयार हो जाता है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली का हाल बेहाल करके केजरीवाल साहब टूरिज्म में व्यस्त – चौ. अनिल कुमार
ऐसे में हम क्या करें मंडी प्रशासन की ओर से पूरी मंडी में बी सी डी के कर्मचारी घूम रहे हैं और जो मार्क्स नहीं लगा रखे हैं उनका चालान भी काट रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो क्यों बिल्कुल भी मानने के लिए तैयार नहीं है और मंडी के व्यापारियों ने भी बताया कि हमारी दुकान पर कुछ लोग मार्क्स लगा कर आते हैं और कुछ नहींं। हम उनसे कहते हैं कि मार्क्स लगा लो तो हमसे गाली गलौज में बात करने लगते हैं लेकिन अगर दिल्ली की मंडियों में ऐसे ही भीड़ उमड़ी तो देश की राजधानी दिल्ली में और भी कोरोना के मामले बढ़ते जाएंगे लेकिन आम आदमी को खुद जागरूक होकर लोगों से मार्क्स लगाने की अपील करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं