प्रियंका आनंद
नई दिल्ली।। दिल्ली सरकार जहां दुसरे राज्यों में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त है तो वहीं दिल्ली में उनकी पोल खुलती नज़र आ रही है फिर चाहे वो झुग्गीवासियों की बात हो, मौहल्ला क्लिनिक की बात हो या फिर कुछ और। उत्तरी दिल्ली के कालंदी कुंज में भी पिछले कई सालों से सीवर का पानी लोगों के घरों में इकठ्ठा होने की शिकायत सामने आई। लोगों की माने तो पिछले कई सालों से स्थानिय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से शिकायत करने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
हाल ही में इलाके की कुछ महिलाऐ इकठ्ठा हुई और स्थानिय विधायक के खिलाफ शिकायत भी की। एक महिला के अनुसार सीवर का पानी घरों में भरने से लोगों की सेहत पर भी असर देखने को मिल रहा है जिससे लोगों को बिमारियों ने घेरना शुरू कर दिया है। स्थानिय लोगों ने बताया कि पूरा देश जहां कोरोना से बचने के उपाय गिना रहा है तो वहीं इन परेशानी का क्या जो सालों से दिल्ली वासी छेल रहे हैं। जहां सब लोग कोरोना से बचने के लिए तमाम एतियात बरतने की बात कर रहे हैं तो दुसरी ओर उन सब परेशानी से कौन छुटकारा दिलाएगा?
ये भी पढ़ें – Delhi -मौत बाँट रहे है मोहल्ला क्लिनिक ,मामले की न्यायिक जाँच और स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें : आदेश गुप्ता
लोगों की माने तो पिछले 5 महिनों से सीवर का पानी घरों में इकठ्ठा होने के कारण परिवार के लोग भी बिमार होना शुरू हो गऐ है और उनका इलाज कराने के लिए भी उनके पास पैसै नहीं है। केवल इतना ही नहीं वहां के लोगों ने विधायक से भी बात करने की कोशिश की लेकिन काई भी सामधान नहीं निकाला गया और ना हीं समस्या के समाधान के लिए कोई आया है। केवल चुनाव प्रचार के लिए ही नेता लोगों के घरों में जा कर वादे करते है और जब कोई परेशानी आती है तो वह नज़र भी नहीं आतें।
अब वह कोई एसी सरकार चाहते है जो उनकी इन समस्या का समाधान करें और आगे आने वाले समय में भी स्थानिय लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं