सुशील कुमार
नई दिल्ली।। देश की राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां एक तरफ दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तो वही खरीदी करने वाले ना ही मार्क्स लगा कर आ रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन हो रहा हैं।
जब हमने मंडी के व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि लोक डाउन के डर से लोकमत ज्यादा खरीदी करने आ रहे हैं जिससे भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है। उस वजह से हम ध्यान नहीं दे पा रहे हैं कौन मार्क्स लगाके आ रहा है और कौन नहीं लगा के आ रहा है। व्यापारियों ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस की वजह से हमारे धंधे पर भी काफी ज्यादा असर हो रहा है।
ये भी पढ़ें – कोरोना के नियम ही बने लोगों की परेशानी के कारण
ज्यादातर लोग मंडी में कोरोना वायरस के डर से नहीं आ रहे हैं जिससे हमारे धंधे पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है। अगर सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया है तो ऑड इवन की तरह दुकानों को खोलें जिसकी वजह से मंडी में काफी भीड़ नहीं होगी और लोग बिना डरे खरीदी करने भी आ सकेंगे। अगर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो हम लोगों को एक दिन काम बंद करना पड़ेगा। सरकार को जल्द से जल्द इसके ऊपर कोई फैसला लेना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं