Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़केशव पुरम वार्ड में पार्क में सौन्दर्यकरण व नवीनीकरण का कार्य सम्मपन्न

केशव पुरम वार्ड में पार्क में सौन्दर्यकरण व नवीनीकरण का कार्य सम्मपन्न

प्रेस विज्ञप्ति

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या 75एन, ए-1 ब्लॉक, केशवपुरम के पार्क का सौन्दर्यकरण व नवीनीकरण के साथ-साथ आज इसका नामकरण ‘‘डॉ. हेडगेवार स्मृति वाटिका‘‘ के रूप में किया गया व उसके उपरांत पीपीपी मॉडल के तहत इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी अग्रोहा विकास ट्रस्ट को सौंपा गया।
इस नामकरण अवसर पर कुलभुषण आहुजा, प्रांत संघ चालक दिल्ली, आदेश गुप्ता, अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश, डॉ. महेन्द्र नागपाल, पूर्व विधायक, राजकुमार भाटिया, जिलाध्यक्ष, जोगी राम जैन, अध्यक्ष स्थायी समिति, उ.दि.न.नि., डॉ. सतीश मखीजा, आर.एस.एस. कार्यवाह, नन्द किशोर अग्रवाल व केशवपुरम जोन के समस्त उच्चाधिकारी उपस्थित थे।


समारोह को सम्बोधित करते हुए आदेश गुप्ता जी ने कहा कि डॉ. हेडगेवार जी का सम्पूर्ण जीवन जन-कल्याण में समर्पित रहा और उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए। आज इस कार्यक्रम के तहत हम उन्हें याद कर रहे हैं और भविष्य में भी इस पार्क में जन-कल्याण के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में उनकी यादों को जीवंत रखने का काम निरंतर चलता रहेगा।

ये भी पढ़ेंNorth West Delhi -बसंती ने रची थी 40 लाख की लूट की साजिश, दो शातिर अपराधी सहित 5 गिरफ्तार


इस समारोह में शामिल कुलभुषण आहुजा जी ने डॉ. हेडगेवार जी को याद करते हुए कहा कि उनकी विचारधारा से आज देश के समस्त लोग प्रभावित हैं, उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने का जो काम किया है वह अविस्मरणीय है। केशवपुरम जोन के अध्यक्ष योगेश वर्मा जी ने आज इस कार्यक्रम के तहत डॉ. हेडगेवार जी की यादों ताजा करने का काम किया है और उनका यह प्रयास सराहनीय है।


इस अवसर पर योगेश वर्मा ने कहा कि डॉ. हेडगेवार जी उनके लिए सदैव से प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और उन्हीं की याद में उन्होंने इस पार्क को उनके नाम से नामकरण व सौंदर्यकरण करवाने का काम किया है। वर्मा ने बताया कि सौंदर्यकरण के तहत पार्क में लोहे के गेट व उसका रंग-रोगण, पार्क की हरियाली व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है और जब चूंकि यह पार्क पूरी तरह से विकसित हो चुका है तो इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी अग्रोहा विकास ट्रस्ट को दिया जा रहा है और आवश्यकतानुसार उत्तरी दिल्ली नगर निगम समय-समय पर उनकी सहायता भी करेगी।
कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए राजकुमार भाटिया ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि आज डॉ. हेडगेवार जी के नाम पर इस पार्क का नामकरण किये जाने से उनकी यादें जनता के बीच सदैव बनी रहेगी और इस पार्क को विकसित करने में जोन के अध्यक्ष योगेश वर्मा का योगदान भी अतुलनीय है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments