Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सहयोगी दलों के साथ अखिलेश करेंगे आज बैठक, क्या शिवपाल भी होंगे...

सहयोगी दलों के साथ अखिलेश करेंगे आज बैठक, क्या शिवपाल भी होंगे शामिल ?

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
सोमवार को विधानसभा चुनाव में मनमुताबिक नतीजे न आने के सवाल पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे। पहले से नाराज चल रहे शिवपाल यादव सहयोगी दलों की इस बैठक में शामिल होते हैं या नहीं-यह एक बड़ा सवाल है।
बैठक में सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बातचीत में गठबंधन की मजबूती पर भी चर्चा और हार के कारणों की पड़ताल होगी। अगला लोकसभा चुनाव मिल कर लड़ने पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें- 2 अप्रैल से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया होगी शुरू

विधानसभा में सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं। इसमें गठबंधन के 14 विधायक शामिल हैं।
बैठक में रालोद, सुभासपा, जनवादी पार्टी, महान दल, अपना दल कमेरावादी को भी बुलाया गया है। अब सवाल है कि इस बैठक में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव शामिल होते हैं या नहीं। शिवपाल यादव सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज हैं। वह सपा विधायक के तौर पर आना चाहते थे, जबकि सपा उन्हें सपा विधायक के बजाए प्रसपा अध्यक्ष के तौर पर ज्यादा अहमियत दे रही है। इसलिए उन्हें सहयोगी दल में रखा हुआ है। लेकिन शिवपाल के तेवर बता रहे हैं कि अब वह बड़ा निर्णय कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments