Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षासीबीएसई का बयान : 12 क्लास 1 टर्म रिजल्ट्स 2022 आज जारी...

सीबीएसई का बयान : 12 क्लास 1 टर्म रिजल्ट्स 2022 आज जारी होने की खबर फर्जी

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
सीबीएसई द्वारा उन सभी खबरों को फर्जी बताया जा रहा है. जिनके अनुसार कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा। सीबीएसई द्वारा एक फोटो शेयर हुआ है जिसमें बोर्ड के ट्विटर अकाउंट की फोटो के साथ लिखा गया है कि कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर दो बजे जारी होगा। सीबीएसई ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया है। स्टूडेंट्स इस तरह की छेड़छाड़ वाली फोटो से गुमराह न हों।
रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे। उम्मीद है कि सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट में पास व फेल की जानकारी नहीं होगी। इस बार सिर्फ मार्क्स बताए जाएंगे। पास फेल टर्म-1 व टर्म-2 परीक्षा दोनों के परिणाम पर आधारित होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , cbse.nic.in. देखें।
‘CBSE 12th Result 2022″ लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
रिजल्ट आपके सामने होगा।
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे चरण की थ्योरी की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से ऑफलाइन आयोजित करने की भी घोषणा कर चुका है। सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 के बाद सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट 2022 आने की उम्मीद है। हालांकि टर्म-1 रिजल्ट न आने और टर्म-2 की सब्जेक्ट वाइज विस्तृत डेटशीट जारी न होने से स्टूडेंट्स असमंजस में हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि सीबीएसई यदि टर्म-2 की डेटशीट जारी कर दे तो जेईई मेन्स और नीट की तैयारी में राहत मिल सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments