दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में एक सूट केस में मिला युवक का शव
सूटकेस में शव मिलने की खबर से इलाके में फैली सनसनी
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जाँच में जुटी
अब तक नहीं हो सकी पहचान, शव की गर्दन पर धारदार किये गए वर
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार सुबह बाहरी जिले के मंगोलपुरी इलाके में सड़क किनारे पड़े एक सूट केस में युवक का शव मिला | यह घटना मंगोल पूरी के Y ब्लॉक मजार के पास सिविल डिफेंस के जोनल ऑफिस के सामने की है| जैसे ही पुलिस को सूटकेस में शव मिलने की सुचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि मेहरून रंग का एक सूटकेस सड़क किनारे पड़ा हुआ है जिसमे से एक मानव पैर बाहर निकला हुआ दिखाई दिया। क्राइम टीम ने सूटकेस से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य इक्कठा किये। और जब सुटकेस को खोला गया तो उसमें एक युवक का शव मिला जिसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया हुआ है। और मौके पर पहुँचे जिले के DCP समीर शर्मा ने जायजा लेने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि देखने से मृतक की उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच लग रही है। जिसकी गर्दन पर काफ़ी गहरे घाव हैं और शव खून से लथपथ हालात में है। और शव के हाथ पैर भी बंधे हुए हैं। हालांकि अभी तक शव की पहचान नही हुई है और जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 56 इंच का सीना है तो एमसीडी चुनाव कराएं प्रधानमंत्री : केजरीवाल
सूटकेस में शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फेल गयी और भीड का तांता लग गया। जिसके बाद लोगो मे दहशत का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी के सुरक्षित रखवा दिया है। और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है। साथ शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए सबसे पहली प्राथमिकता है। और अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा पाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं