Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली : कोरियर कंपनी के नाम पर ठगी

दिल्ली : कोरियर कंपनी के नाम पर ठगी

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
दिल्ली के वजीरपुर गांव में स्थित शिव मार्किट में एक शख्स ने किराए पर दुकान लेकर कोरियर कंपनी खोली और उसकी आड़ में ढगी करना शुरू किया, और एक शख्स के सवा करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। जब पीड़ित शख्स ने इस ठगी की शिकायत पुलिस की तब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने किराए पर दुकान लेने के लिए एक महिला के कागजात का इस्तेमाल किया था। पुलिस सत्यापन में भी उस पर शक नहीं हुआ था।
पुलिस के अनुसार, वजीरपुर गांव स्थित शिव मार्केट में चार महीने पहले यश शर्मा नाम के एक शख्स ने कोरियर कंपनी खोली। आरोपी ने खुद को गुजरात का रहने वाला बताया था। मकान मालिक ने रेंट एग्रीमेंट के लिए दस्तावेज मांगे तो उसने कहा कि वह मां के नाम से यह कंपनी खोल रहा है। यश ने मंजू शर्मा के नाम के आधार-पैन कार्ड मकान मालिक को थमा दिए। रेंट एग्रीमेंट बनने के बाद मकान मालिक ने पुलिस से सत्यापन भी कराया। महिला मंजू शर्मा गुरुग्राम में ही रहती हैं और पता भी सही था। ऐसे में किसी को शक नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- योग महोत्सव-2022 का आयोजन

पुलिस के अनुसार, आरोपी यश शर्मा हवाला के धन व सोना कोरियर से भेजने का काम करता था। तीन मार्च को एक शख्स सवा करोड़ रुपये लेकर यश की दुकान पर पहुंचा। आरोपी ने रुपये गिनने का बहाना किया और रकम लेकर फरार हो गया।
ठगी की शिकायत के बाद अशोक विहार पुलिस ने रेंट एग्रीमेंट में प्रयुक्त कागजात के सहारे जांच शुरू की और आरोपी यश की कथित मां से संपर्क साधा तो गड़बड़झाले का पता चला। महिला मंजू शर्मा ने बताया कि उनकी मानेसर में फैक्ट्री है और यश नाम का उनका कोई बेटा नहीं है। आरोपी ने दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments