दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके में हद से ज्यादा हैवानियत पर उतर गया मकान मालिक का बेटा मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार की बेटी से दुष्कर्म किया और पीड़िता के पिता ने जब थाने में शिकायत की तो आरोपी ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर उसे पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मकान मालिक और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने दुष्कर्म की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज कर मामले को हल्का करने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के पिता पर हमला किया।
यह भी पढ़ें- पीतमपूरा के महाराजा अग्रसेन आदर्श पब्लिक स्कूल में फीस को लेकर परिजनों का विरोद प्रदर्शन
पीड़िता के पिता पत्नी, बेटी और चार बेटों के साथ शास्त्री पार्क में किराये पर रहते थे। वह मकान के भूतल पर झाड़ फूंक का काम करते थे। मृतक की बहन ने बताया कि होली पर मकान मालिक के बेटे ने उनकी 14 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म किया था और परिजनों को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता ने तब डर की वजह से कुछ नहीं बताया लेकिन तीन दिन बाद सोमवार को हिम्मत कर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पीड़िता के पिता सोमवार को ही शास्त्री पार्क थाने पहुंचे और दुष्कर्म की शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि मारपीट की धारा में केस दर्ज वापस भेज दिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं की। वहीं, आरोपी को थाने में शिकायत करने की बात पता चली तो वह पीड़िता के पिता पर भड़क गया। गुरुवार सुबह आरोपी ने अपने भाई व पिता के साथ मिलकर पीड़िता के पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी ने अपने बयान में बेटी के साथ दुष्कर्म की बात नहीं कही थी। जांच में अगर दुष्कर्म की बात सामने आती है तो उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं