दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से गुरुग्राम के सेक्टर-10ए में 12 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराएगा। गुरुग्राम के सेक्टर 10 में 12 एकड़ जमीन पर सालों से अवैध रूप से कब्जा है। जिसे अब HSVP द्वारा खाली कराकर नए सिरे से कार्ययोजना बनाकर प्लाट काटे जाएंगे। यहां अप्रैल महीने में आवासीस, स्कूल, क्लीनिक साइट आदि विकसित किए जाएंगे। इसके बाद इन प्लॉटों की नीलामी होगी।
यह भी पढ़ें- 10 गारंटीयों के जोर पर दिल्ली का बजट पेश करेंगे सिसोदिया
HSVP की ओर से गुरुग्राम में आज से 25 साल पहले सेक्टर-10 A विकसित किया गया था। सेक्टर के लेआउट प्लान के अनुसार काटे गए प्लॉट पर लोग मकान बना लिए है। लेकिन वहां की 12 एकड़ जमीन खाली होने के कारण लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। यहां पर दुकानें, झुग्गियां और टीन शेड डालकर सालों से लोग रह रहे हैं। इस जमीन को खाली कराकर नए सिरे से कार्ययोजना बनाने के लिए मुख्य प्रशासक ने आदेश जारी किए गए है। हालांकि HSVP गुरुग्राम के 20 से अधिक सेक्टरों से 150 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त करा चुका है। जिसकी नीलामी भी लगातार की जा रही है।
संपदा दफ्तर वन के एसडीई सर्वे शाखा के जेई आनंद ने कहा कि सेक्टर की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। एक महीने का समय दिया गया कि वह अधिग्रहित जमीन को खाली कर दें, नहीं तो मौके पर तोड़ दिया जाएगा, जो नुकसान होगा, इसकी जिम्मेदारी HSVP की नहीं होगी। इस माह के अंत तक जमीन से अवैध कब्जा हटाने की योजना बनी है।
सेक्टर की ओर से लगातार एचएसवीपी में खाली जमीन पर अवैध कब्जा से गंदगी करने की शिकायत की जा रही है। जमीन घास उगने के कारण मच्छर आदि फैलाने और कूड़ा करकट डालना आदि शामिल है। लेकिन HSVP ने RWA की शिकायतों को कभी गंभीरता से नहीं लिया। मुख्य प्रशासक के आदेश आते ही अवैध कब्जा हटाकर प्लाट विकसित करने की योजना बनी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं