दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम या ELSS म्युचुअल फंड जिसमें शानदार रिटर्न के साथ टैक्स की बचत भी होती है। इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत एक निवेशक एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये की टैक्स की बचत का क्लेम कर सकता है। जो निवेशक टैक्स की बचत के साथ रिटर्न भी चाहते हैं उनके लिए म्युचुअल फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसका एक उदहारण Union Long Term Equity Fund भी है। आइए जानते हैं| 2 जनवरी 2013 से अबतक इस फंड में कितना रिटर्न मिला है, यह आपको बताते है|
यह भी पढ़ें– माता वैष्णों देवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन आज से शुरू
पिछले एक साल के दौरान Union Long Term Equity Fund के जरिए SIP निवेशकों को वार्षिक रिटर्न 10 प्रतिशत और 5.36 प्रतिशत Absolute रिटर्न मिला है। वहीं, 2 साल में इस फंड के जरिए वार्षिक रिटर्न 31% और Absolute रिटर्न 34% मिला है। अगर हम 3 साल की बात करें Union Long Term Equity Fund में वार्षिक रिटर्न 25.50% और Absolute रिटर्न 45% मिला है।
Value Research वेबसाइट के अनुसार अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपये हर महीने का निवेश इस स्कीम में करता है तो एक साल बाद 1.26 लाख रुपये हो गया। 3 साल पहले से किया गया यही निवेश अब बढ़कर 5.20 लाख रुपये हो गया। वहीं, 7 साल पहले जिस किसी निवेशक ने इस फंड पर भरोसा जताया होगा आज उसका रिटर्न बढ़कर 14.55 रुपये हो गया होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं