Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRमहज मोबाइल छीनने से मना करने पर चाकू गोदकर की हत्या :...

महज मोबाइल छीनने से मना करने पर चाकू गोदकर की हत्या : दिल्ली

दिल्ली में युवक ने मोबाइल देने से मना किया तो बेरहमी से की हत्या | कुछ अज्ञात लड़को ने चाकू गोदकर दिया वारदात को अंजाम | पूरे इलाके में फैली सनसनी | फिलहाल पुलिस के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच शुरू की |

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के थाना हर्ष विहार इलाके के सबोली गांव में कल शाम एक युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई | पुलिस को पता लगते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर GTB Hospital पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर, दो दिन धूल भरी हवाओं के आसार, गर्मी और उमस से बुरा हाल

पुलिस अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सबोली गांव के प्रताप नगर की है| जहां कल शाम एक युवक जिसका नाम चिंटू बताया जा रहा है| स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ स्कूली छात्रों ने मृतक चिंटू से मोबाइल छीनने की कोशिश की | मृतक चिंटू ने उनका विरोध कर अपना मोबाइल देने से मना कर दिया, तो उन लड़कों ने चिंटू पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया , और फिर वो लड़के वह से भाग गए | तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी आनन फानन में पुलिस ने वहां पहुंच कर चिंटू की बॉडी को कब्जे में लिया और GTB Hospital भेज दिया गया | Hospital पहुंचने का बाद डॉक्टरी जाँच में उसे मृत घोषित कर दिया गया | अब बॉडी GTB Hospital में पोस्टमार्टम के लिए जमा हैं|
इस वारदात के बाद कल शाम से पुरे इलाके में डर का माहौल बन गया है | इस इलाके की बात करे तो, इससे पहले भी यहाँ आए दिन स्नैचिंग की वारदातें होती रहती है | वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए इस पुरे इलाके में पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी की जा रही है |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments