Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRकेशव पुरम जोन में आने वाली सड़क और पार्कों का हुआ नामकरण

केशव पुरम जोन में आने वाली सड़क और पार्कों का हुआ नामकरण

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
बुधवार को दिल्ली के केशव पुरम जोन में लगने वाली एक सड़क का नामकरण किया गया। इस नामकरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सावन पार्क वार्ड 74 बीजेपी निगम पार्षद मंजू खंडेलवाल शामिल हुई | साथ साथ समारोह में केशव पुरम जिला अध्यक्ष राज कुमार भाटिया, पूर्व विधायक महेंद्र नागपाल समेत भाजपा के कई अन्य नेता भी शामिल हुए |

यह भी पढ़ें- राजधानी को दहलाने की है पूरी कोशिश, तहरीक-ए-तालिबान की धमकी, Delhi Ncr में अलर्ट

केशव पुरम जोन में लगने वाली इस सड़क का नाम वहां के स्थानीय निवासी प्रवीण कुमार सिंघ की दादी परमेश्वरी देवी के नाम पर रखा गया | प्रवीण कुमार सिंह से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि उनकी दादी ने अपनी शख्सियत की वजह से अपनी एक अलग पहचान बनाई है|


उत्तरी दिल्ली के नगर निगम के वार्ड 73 में लगने वाले कई अन्य रोड़ और पार्कों के बीजेपी द्वारा नाम बदलकर रखे गए | इस विषय पर मंजु खंडेलवाल ने कहा , कि इन सड़कों ओर पार्कों के नाम देवी देवताओं, शहीदों और महान शख्सियत के नाम पर रखे जा रहे हैं | ताकि लोग अपनी संस्कृति की झलक और धार्मिक भावनाओं के साथ हमेशा जुड़े रहें | जिसके बाद अब इन मार्गों को नए नामों से पुकारा जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments