Wednesday, December 18, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRराजधानी में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल शुरू

राजधानी में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल शुरू

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
सोमवार और मंगलवार को राजधानी में ऑॅटो-टैक्सी, ओला-उबर चालकों के साथ ईधन के बढ़ते दामों के विरोध में आरटीवी संचालक हड़ताल पर रहेंगे। इससे दिल्ली वालों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। सरकार की ओर से किराया बढ़ाने के लिए कमेटी के गठन की घोषणा के बाद भी ऑटो-टैक्सी चालक यूनियनों ने हड़ताल वापस नहीं ली है।

यह भी पढ़ें-  अब दुनिया में भी सनातन धर्म का परचम लहराएगा भारत

ऑटो-टैक्सी यूनियन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, हमारी सरकार से मांग है कि हमें भी बसों की सस्ती दरों पर सीएनजी मिले। यानी 35 रुपये तक की सब्सिडी दी जाए। वहीं, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ऑटो-टैक्सी चालकों की मांगों पर विचार करने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। तब तक चालकों को हड़ताल से बचना चाहिए। 95 हजार ऑटो, 2.50 लाख से अधिक ओला-उबर की टैक्सी, 700 से ज्यादा आरटीवी, हजारों टैक्सी हड़ताल में शामिल हैं। अब लोगों के पास यात्रा के लिए विकल्प के रूप में दिल्ली मेट्रो, डीटीसी व क्लस्टर की बसें उपलब्ध होंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments