Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली में आज से बैंकों का समय बदला

दिल्ली में आज से बैंकों का समय बदला

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
देशभर के करोड़ों बैंक उपभोक्ताओं के लिए बड़ी और उपयोगी खबर है। सोमवार से दिल्ली एनसीआर समेत समूचे देश में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव हो गया है, जिससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। सोमवार से अब बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे और बंद होने का टाइम वही रहेगा जो पहले से चल रहा है | यह नियम प्रत्येक कार्यदिवस पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी किये गए फरमान के बाद सोमवार (18 अप्रैल) से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे, जबकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब कि अब पहले की तुलना में उपभोक्ता एक घंटा अतिरिक्त बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
आरबीआइ का यह आदेश दिल्ली-एनसीआर समेत सभी निजी और सरकारी बैंकों पर लागू होगा। देशभर में भारतीय स्टेट बैंक समेत सात सरकारी बैंक हैं, इनके अलावा देश में 20 से अधिक निजी बैंक हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments