दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया | इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ और सामूहिक हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया गया | आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक करनैल सिंह भी पहुंचे | उन्होंने मंदिर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी उम्र और स्वास्थ्य की कामना के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया और साथ ही अंदर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया | इस मौके पर मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई |
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम : फिल्मी स्टाइल में आंख में मिर्ची डालकर लूटे 1 करोड़
करनैल सिंह ने यहाँ भारी भीड़ के साथ हिन्दू आयोजनों और आस्थाओं पर हो रहे हमलों का जबाब दिया | हनुमान चालीसा के बाद अपने सम्बोधन में देश में रामभक्तों पर हो रहे हमलों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं पर सवाल दागे |
मंदिर में हनुमान चालीसा के साथ साथ भागीरथी सामाजिक सांस्कृतिक मंच द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया | मंदिर में आए लोगो की भीड़ ने भगवत कथावाचक कृष्णांगी गोमती के भजनों का भी आनंद लिया | इस आयोजन में करनैल सिंह ने हनुमान जी की आरती की | और उन्होंने यह भी एलान किया कि दिल्ली के सभी मंदिरों में शाम 7 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा | करनैल सिंह ने सभी दिल्ली वालों को कहा कि वे ठीक शाम 7 बजे जो जहाँ है वहां हनुमान चालीसा का पाठ करे |
करनैल सिंह कई महीनों से सनातन धर्म पर हो रहे हमलों और साजिशों पर मंदिरों में मीटिंग ले रहे है, और साथ ही हिन्दू धर्म के लिए लोगो को जागरूक भी कर रहे है| जिसका असर इस वर्ष देखने को मिल रहा है | इस वर्ष लोगो में हिन्दू नव वर्ष मानाने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया | इस साल तो दिल्ली के हर इलाकों में हनुमान जनमोत्स्व की भी धूम रही, और अब करनैल सिंह ने हर मंगलवार हर मंदिर और हर स्थान पर शाम होते ही ठीक सात बजे हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करके हनुमान भक्तों में नया उत्साह भर दिया है | यदि यह आह्वान सभी लोगों ने स्वीकार कर लिया तो हर शाम सात बजे दिल्ली का जो नजारा होगा वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं