दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलो को मध्यनज़र रखते हुए, सरकार द्वारा दोबारा से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है | अब मास्क को नहीं लगाने पर आपको एक बार फिर 500 रुपए जुर्माना देना होगा। बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अब दो दिन तक चलेगा बुलडोजर एक्शन
स्कूल अभी खुले रहेंगे। स्कूलों में अभी फिजिकल क्लास को जारी रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि, बेहतर प्रबंधन के लिए नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। लोगों के किसी स्थान पर एकत्रित होने पर किसी तरह का अभी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। लेकिन सभी तरह की सभाओं पर करीब से नजर रखी जाएगी।
अगले 15 दिनों तक अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने के ट्रेंड पर करीब से नजर राखी जाएगी। आरटी-पीसीआर टेस्ट में संक्रमित पाए जाने वाले सभी सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया गया है। टेस्टिंग बढ़ाया जाएगा। लक्षण वाले सभी लोगों की जांच कराई जाएगी। दूसरी तरफ टीकारण को भी तेज किया जाएगा। दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों पर ज्यादा नजर रखी जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं