दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले के मामले को लेकर अब तक लगभग 14 से 16 लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है |मंगलवार को इस मामले में फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस भेजा है। दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हंगामा और हिंसक उपद्रव हुआ था। बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की छापेमारी जारी है। डीसीपी सागर सिंह कलसी (उत्तरी जिला) का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर तोड़फोड़ करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और फिर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- तो नमाज और हनुमान चालीसा के शब्दों से एक साथ अभिभूत होंगे पीएम मोदी ?
फिलहाल अज्ञात के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के कामकाज में बाधा डालने, मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें एक धारा गैर जमानती भी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। पहचान होने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता को नोटिस भेजा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं