Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली Women Cell ने कराया एक युवती को Spa Center से...

दिल्ली Women Cell ने कराया एक युवती को Spa Center से आजाद

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
दिल्ली के आजादपुर इलाके में एक स्पा और मसाज सेंटर में एक युवती से जबरन गलत काम करवाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही महिला आयोग की टीम एक्टिव हो गई और वहां पहुंच कर उस युवती को रेसक्यू कराया। इसके साथ ही सख्त एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस और उत्तरी दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।

यह भी पढ़ें-  अब तीर्थयात्रा पर वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो को भी भेजेगी केजरीवाल सरकार

11 अप्रैल को दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर पर 181 पर एक कॉल रिसीव की गई जिसमें यह बताया गया कि आजादपुर इलाके में मसाज पार्लर में 27 वर्षीया महिला के साथ्ज्ञ दुष्कर्म की शिकायत मिली। इसके फौरन बाद महिला आयोग की टीम एक्टिव हो गई। कंप्लेन मिलने पर आयोग की एक टीम तुरंत दिल्ली पुलिस के साथ वहां पहुंची और महिला को छुड़ाया। महिला ने आयोग को बताया कि वह रोजगार की तलाश में ‘गेटवे मसाज पार्लर, नीतिका टावर, आजादपुर’ पार्लर गई थी। उसने बताया कि वहां उसे कोई नशीला पदार्थ दिया गया जिसके बाद वह बेहोश होने लगी। इसके बाद उसे एक कमरे में ले जाया गया जहां एक लड़का लड़की नग्न अवस्था में थे। उसने बताया कि उस कमरे में किसी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है जिसको हम लगातार उठा रहे हैं। हमने दिल्ली में पार्लरों में चल रहे ऐसे कई गलत काम के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। हालांकि राजधानी में अब भी कई जगहों पर स्पा में अनैतिक काम को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस और एमसीडी की जवाबदेही तय करने की जरूरत है और इस देह व्यापार के सरगनाओं और उनके साथ मिलीभगत करने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार करने की जरूरत है।
इधर, स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी के साथ कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने गिरफ्तार आरोपियों और मसाज पार्लर से छुड़ाई गई लड़कियों का ब्योरा भी मांगा है। आयोग ने पुलिस और एमसीडी से पूछा है कि जहां रैकेट चलाया जा रहा था, उस परिसर को सील करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments