Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRSSP निलंबन के बाद IG मेरठ के हाथो में गाजियाबाद

SSP निलंबन के बाद IG मेरठ के हाथो में गाजियाबाद

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के निकट मेरठ जिले में SSP के निलंबन के बाद एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार को मेरठ एवं आईजी रेंज प्रवीण कुमार को गाजियाबाद जिले की कमान सौंप दी गई। ये दोनों अधिकारी इन जिलों की रोजाना मॉनिटरिंग कर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। शुक्रवार को एडीजी ने मेरठ जोन कार्यालय में रमजान माह को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें- हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2079,की शुरुआत 2 अप्रैल से, किस राशि पर कैसा रहेगा वर्ष

प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी और रमजान माह में पुलिस-प्रशासन की चुनौती को देखते शासन ने सभी जिलों में उच्चाधिकारियों की तैनाती कर दी है। रमजान माह में लॉकडाउन का पालन कराना और सोशल डिस्टेंस पर अमल कराना पुलिस के लिए चुनौती है। हालांकि जिम्मेदार लोगों ने आला अधिकारियों को आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था कायम रहेगी। एडीजी ने आईजी, एसएसपी मेरठ, एसपी सिटी और एसपी देहात के साथ मीटिंग ली। इसमें रमजान माहको लेकर विमर्श किया गया। लोगों से समन्वय बनाकर रमजान महीने में लॉकडाउन पर अमल कराने के निर्देश दिए। शासन नहीं चाहता कि रमजान महीने में किसी को परेशानी नहीं हो। इसके मद्देनजर प्रत्येक जनपद में वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी को अलग से जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें एडीजी को मेरठ जिले की कमान सौंपी गई है। वहीं, आईजी रेंज को गाजियाबाद की कमान दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments