दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। बुधवार को राजधानी के कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई के लिए आए एक व्यक्ति ने गुस्से में हुई हाथापाई के बाद अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इस पर उसकी पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद दोनों पक्षों ने फर्श बाजार थाना पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मेहरूनिशा की शिकायत पर उसके पति फरहान सैफी के खिलाफ तीन तलाक देने के आरोप में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। दूसरी तरफ पति फरहान सैफी की शिकायत पर पत्नी मेहरूनिशा समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस भी दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- सिसोदिया ने AAP विधायकों को लिखा पत्र, बुलडोजर का डर दिखाकर वसूली कर रहे है BJP नेता
दयालपुर इलाके के भागीरथी विहार की रहने वाली मेहरूनिशा का निकाह वर्ष 2013 में मेरठ के हाशिमपुरा के रहने वाले फरहान सैफी से हुआ था। दोनों के दो बच्चे हैं। मेहरूनिशा ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा। दहेज की मांग भी करता था। इससे परेशान होकर वह अक्टूबर 2017 में अपने बेटे अरशान को लेकर मायके आकर रहने लगी। उसने गुजारा भत्ते के लिए पति के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में केस कर दिया था। मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई थी। मेहरूनिशा स्वजन के साथ कोर्ट पहुंची थी। वहां उसका पति फरहान भी आया था। मेहरूनिशा ने आरोप लगाया कि उसके पति फरहान ने कोर्ट परिसर में भूतल पर गाली गलौज और मारपीट के बाद उसे तीन बार तलाक बोल दिया। दूसरी तरफ फरहान ने आरोप लगाया कि बार आफिस के पास मेहरूनिशा ने अपने पिता हाकिम, भाई सौहेब और इकरामुद्दीन के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। हाकिम ने ईंट से वार किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं