Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRउत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर मायावती का योगी सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर मायावती का योगी सरकार पर हमला

दिल्ली दर्पण टीवी
ईशा प्रतिहस्त
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है| मायावती ने कहां कि यूपी में जंगलराज जैसी घटनाएं हो रही हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में सपा और भाजपा में कोई अंतर नहीं है | मायावती ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि अलीगढ़ में कथित तौर पर बीजेपी विधायक की थाने में पिटाई के मामले में भी सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए थे | उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है|

यह भी पढ़ें-  द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल द्वारा मनमानी फीस को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

यूपी में भी कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण आदि के नाम पर जिस प्रकार से सरकार व पुलिस न्यायपालिका को नज़रअंदाज करके काम कर रही हैं वह द्वेषपूर्ण ही नहीं बल्कि कानून के राज का भी मजाक है। कानून के राज के लिए मनमानी नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।
बुधवार को मायावती ने ट्वीट कर कहा, “यूपी में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है, पहले राजस्थान फिर उसके बाद खासकर मध्यप्रदेश व गुजरात आदि राज्यों में जिस प्रकार से शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वाली हिंसक घटनाएं हुई हैं और जिसके बाद सरकार द्वारा प्रथमदृष्टया बदले की कार्रवाई की गई है वह सही कदम नहीं है। कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक दूसरे पर लगाया गया आरोप व मारपीट अति-गंभीर व काफी चिन्ताजनक मामला है | इस प्रकरण की न्यायोचित जाँच होनी चाहिए व जो भी दोषी हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए,
भाजपा के एक विधायक ने थाने में बुधवार को पुलिसकर्मियों की तरफ से कथित तौर पर उनकी पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है | विधायक राजकुमार सहयोगी की थाने में पिटाई की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता घटना के विरोध में थाने पर जमा हो गए | विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सहयोगी सत्ताधारी दल से संबद्ध एक व्यक्ति के खिलाफ दायर मामले के सिलसिले में गोंडा थाने गए थे | इस पूरे मामले में सख्‍त ऐक्‍शन लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने थानाध्‍यक्ष को सस्‍पेंड करने के आदेश दिए हैं | इसके अलावा एएसपी का स्थानांतरण किया जा रहा है | अलीगढ़ के आईजी से इस संबंध में शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी गई है.
विधायक राजकुमार सहयोगी का आरोप है कि जब वो थाने गए तब एसएचओ सहित तीन पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की, सहयोगी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि 2 अगस्त को पार्टी के कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय की संपत्ति विवाद को लेकर सलीम नाम के व्यक्ति ने पिटाई कर दी थी | सलीम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था | हालांकि, इसी घटना को लेकर कुछ दिन बाद रोहित के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया और जब रोहित इसका विरोध करने गया तो थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments