Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली NCR में गर्मी का सितम , अगले 7 दिन पारा पहुंचेगा...

दिल्ली NCR में गर्मी का सितम , अगले 7 दिन पारा पहुंचेगा 42 डिग्री के पार

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी में बढ़ती गर्मी के मौसम को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में लू चलने के साथ अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

यह भी पढ़ें- DTC की AC बस में लगी आग, आस पास की दुकाने भी चपेट में

राजधानी में आज से गर्मी का सितम और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी छह दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए लू चलने की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। विभाग ने बिना वजह दोपहर में न निकलने की सलाह दी है। वहीं, बीते 24 घंटे में भी दिल्ली के कई इलाकों में पारा तपने के साथ लू रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से चार अधिक 38.7 व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 19 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 15 से 72 फीसदी रहा। दिनभर गर्म हवाएं चलने की वजह से लोग परेशान रहे। दिल्ली का स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाका 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। इसके अलावा पीतमपुरा में 40.6, नजफगढ़ में 40.2, गुरुग्राम में 40.8 व रिज में 40.4 डिग्री सेल्सियस पारा रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार रह सकता है। सप्ताह भर तक लू चलेगी व गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि माह के पहले सप्ताह में ही गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि बीते चार दिनों में दिल्ली की गर्मी चार से पांच वर्षों का रिकॉर्ड बना चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments