दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली के मोहन गार्डन में काला जठेड़ी गिरोह के तीन बदमाशों ने एक करोड़ रुपये के लिए ऑफिस में घुसकर बुजुर्ग को गोली मार दी। सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां आईसीयू में इलाज किया जा रहा है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में तीन महीने में एक हजार से ज्यादा संपत्तियां होंगी डी-सील
पुलिस अधिकारी द्वारा जानकारी है, कि बुजुर्ग कारोबारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता परिवार के साथ मोहन गार्डन में रहते हैं और वह एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं। उनका ऑफिस रामा पार्क में है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 30 मार्च की रात वह ऑफिस में बैठे हुए थे तभी तीन बदमाश पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि वे काला जठेड़ी गिरोह के हैं। बदमाशों ने एक करोड़ रुपये मांगे और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने किसी काला जठेड़ी को जानने से इनकार कर दिया। साथ ही पैसे देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर बदमाशों ने राजेंद्र प्रसाद पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़ित के पैरों में दो गोली मारी। इसके बाद धमकाते हुए कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो अगली बार गोली सिर में मारेंगे।
बदमाशों के जाने के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मोहन गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कारोबारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं