एकता चौहान
नई दिल्ली।। एक हफ्ते बाद 1 जून से एनसीआर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खासकर जो लोग दफ्तर या किसी अन्य काम के लिए बाहार जाएंगे क्योंकि ऑटो और टैक्सी चालक 1 जून को धरना प्रदर्शन कर सकते हैं।
दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा किराये में बढ़ोतरी करना और सीएनजी के दाम बड़ा देने को लेकर दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालकों ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। ऐसे में राजधानी के लोगों को एक जून को दिल्ली में यात्रा के दौरान मेट्रो या फिर कैब-टैक्सी पर निर्भरता बढ़ानी होगी। कुल मिलाकर ऑटो-टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के चलते 1 जून को लोगों को दिक्कतों का सामना करना होगा।
ये भी पढ़ें – Rohini -श्रीअग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल चुनाव -दृष्टियों का एकतरफा भरोसा “सबका हॉस्पिटल “टीम के साथ क्यों ?
जानकारी के अनुसार, ऑटो-टैक्सी चालकों ने एक जून को सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन का एलान किया है। यह धरना-प्रदर्शन सभी दिल्ली के ऑटो-टैक्सी के लोग करेंगे। जिसमें ऑटो रिक्शा ड्राइवर, , एक्सपर्ट ड्राइवर सलूशन एसोसिएशन, मोती नगर ऑटो रिक्शा यूनियन, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तिपहिया चालक यूनियन और ऑटो टैक्सी चालक सेना समेत अन्य संगठनों के चालक शामिल होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं