प्रियंका अनंद
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोज़ हजारों की संख्या में यात्री यात्रा करने आते जाते हैं। जहां पर लोगों की सुरक्षा के तमाम इंतजाम भी किये जाते हैं लेकिन क्या हो जब सभी सुरक्षा के बावजुद अपराध को अंजाम दिया जाए। बुधवार सुबह हवाई अड्डे से लाइबेरिया की एक महिला को सीमा शुल्क विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया।
दरसल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मियों को एक महिला पर शक हुआ और उसकी तलाशी भी की गई। तलाशी के दौरान पता चला कि महिला 647 ग्राम कोकिन ले कर किसी दुसरे देश में जाने की फिराक में थी।
शक तब हुआ जब स्केन मशीन में महिला के सुटकेस में रखे कपड़े बिगड़ी हालत में दिखे और उस सुटकेस में करीब 11 कुर्ते थे जिनके बटन भी ठिक ढंग से नहीं लगे थे और देखने में काफी बड़े भी बताए जा रहे हैं। उन सभी कुर्तों में करीब 272 बटन लगे हुए थे जिनमें आसानी से कुछ भी छुपाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – वेस्ट दिल्ली- दोस्त ने नाबालिग दोस्त को मारा थाप्पड़ ,नाबालिग ने ले ली जान
सवाल जबाव पूछने पर महिला ने ये मानने से इंकार किया कि वह सुटकेस उसका है और ना ही उसे उनमे रखी कोकिन की कोई जानकारी है।
सुरक्षा विभाग ने अपने बयान में बताया कि महिला पर देश में 13.26 करोड़ रूपये की कोकिन तस्करी करने का आरोप है जो कि बेहद ही संगीन मामला है। बेहरहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से मिली ड्रग्स भी जब्त कर ली गई हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं