काव्या बजाज
नई दिल्ली।। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना की वापसी के हालात बन रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1375 नए मामले सामने आए है। जिससे संक्रमण दर बढ़कर 7.01 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की संख्या 3643 हो गई है।
दिल्ली समेत देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से लोगों और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते 2 दिनों से मरीज़ों की संख्या 1000 के पार पहुँच रही है, लेकिन राहत की बात ये है कि मरीज़ घर पर ही क्वारंटीन होकर ठीक हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें – गोल्डन बेल्स स्कूल में समर कैंप का आयोजन
बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल की वजह है कि लोगों ने इसे सीरियस लेने फिर से कम कर दिया, लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे है और छुट्टी के दौरान खूब यात्रा भी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राजधानी में कुल 16,878 लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई थी। राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी तथा संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी। लेकिन लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत के पार पहुंच गया है। और कोरोना के मामले 1000 के पार पहुँच गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं