एकता चौहान
नई दिल्ली।। राजधानी में बुधवार को एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। दिल्ली के बदरपुर इलाके की सब्जी मंडी में दिल्ली जल बोर्ड का एक टैंकर भीड में घुस गया। बदरपुर इलाके के सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है। कि तेजी से आ रहे पानी के टैंकर ने सब्जी की रेहड़ी और खरीदारी कर रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
जिनहे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टैंकर को बरामद कर लिया है। इसी के साथ ही टैंकर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक टैंकर की स्पीड ज्यादा थी। और जब इसे कंट्रोल करने के लिए ब्रेक लगाया गया तो उसके ब्रेक फेल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया इस वीडियो में टैंकर बाजार में घुसता नजर आ रहा है। टैंकर लोगो को टक्क्र मारते हुए आगे बढता है। और फिर एक जगह पर जाकर रुक जाता है। इस दौरान बाजार में खडी सब्जी की रेहड़ियों को भी टैंकर ने नुकसान पहुंचाया।
ये भी पढ़ें – राजधानी में डराने लगे हैं कोरोना के मामले
इस घटना के वक्त कुछ लोग अपने आप को बचाने में कामयाब रहे लेकिन पांच लोग इस हादसे में घायल भी हो गए। घायल हुए लोग का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं