Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअपराधशराब की दुकान खुलने पर मचा बवाल...

शराब की दुकान खुलने पर मचा बवाल…

एकता चौहान

दक्षिणी दिल्ली के टिगरी इलाके में शराब का ठेका खुलने पर महिलाओं ने विरोध किया तो कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपके होश उड जाएंगे। दरअसल, शराब की दुकान पर मालिक ने कुछ महिला कर्मचारियों को तैनात किया था। जबी वहा विरोध कर रही महिलाओं की स्टाफ कर्मचारियों से बहस हो गई। यह बहस इतनी ज्यादा बढ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।

 इस दौरानमामले को निपटाने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की गई और उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया  काफि तेजी से वायरल हो रहा है। घायल हुए कर्मचारियों को  एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस ममाले मेंअबतक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इलाके की महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके के पास स्कूल और कॉलेज है। और यहां से बच्चियां ट्यूशन पढने जाती है। लेकिन यहां शराब की दुकान खुलने की वजह से शराबियों का तांता लगा रहता है। और कई किस्म के गलत लोग भी यहां आते-जाते रहते है। जिसकी वजह से पुरे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। इसी के साथ शराब की दुकान का विरोध कर रहीं महिलाओं का आरोप है कि ठेके वालों ने बाहर के गुंडों से उन्हें पिटवाया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments