-दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में दो अज्ञात बदमाश एक बिल्डर को दिन दहाड़े सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां मारकर फरार हो गए। घायल हालत में बिल्डर अमित गोयल को पश्चिम विहार के एक्शन बालाजी हॉस्पिटल जाया गया जहाँ अमित को मृत घोषित कर दिया। घटना ज्वालहेड़ी मार्केट के ठीक सामने अमित के ऑफिस के बहार पार्किंग में हुयी। शुरुआत जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। प्रॉपर्टी कारोबारी अमित गोयल अपने ऑफिस ने नीच अपनी गाड़ी की डिक्की में सामान रखकर बैठने ही वाले थे कि दो लोग अचानक आये और अमित पर रिवाल्वर से गोलियां दाग दी। गोलियां की आवाज ज्यादा नहीं थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिवाल्वर पर साइलेंसर लगा हुआ था। घटना के समय अमित का कर्मचारी भी उनके साथ ही थी। घायल हालत में अमित गोयल के ड्राइवर जीवन ने गाडी में डालकर पास के एक्शन बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना से जहां परिजन गहरे सदमे में है वहीं कारोबारी बेहद भयभीत और गुस्से में है। इस तरह दिन दहाड़े सरेराह हत्या होना इलाके में चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है। सूत्रों का कहना है की अमित गोयल कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। उसमें एक पार्टी बेहद पावरफुल बताई जा रही है। खबर है कि इस विवाद में किसी बड़े नेता का नाम भी लिया जा रहा है। हालांकि अमित से कई लोगों से विवाद चल रही थी अतः यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि शक की सुई किस तरफ मोड़ी जाये।
जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया उसे देख लग रहा है की वे पेशेवर हमलावर थे और पूरी रेकी के बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था। बिना कुछ कहे जिस तरह ह्त्या की गयी उससे साफ़ है की उनका टारगेट क्लियर था। घटना स्थल से पुलिस को गोलियों के चार खली खोखे मिले है।
पश्चिम विहार के रहने वाले मृतक 35 वर्षीय अमित गोयल के दो बच्चे है। अमित के एक भाई का गुलाबी बाग़ में बड़ा हॉस्पिटल है। अमित गोयल का कुछ लोगों से लेन को लेकर विवाद था उनमें के पक्ष पर शक जताया जा रहा है। मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। बहरहाल पश्चिम विहार थाना पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है