Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeव्यापारदिल्ली बनेगी दुबई, मनाया जाएगा सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल...

दिल्ली बनेगी दुबई, मनाया जाएगा सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल…

एकता चौहान

दिल्ली सरकार ने आने वाले साल में दिल्लीवासियों के लिए एक बडा तोहफा देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब राजधानी दिल्ली भी दुबई बनने वाली है। आपको बता दें कि राजधानी में दुबई की तर्ज पर शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किए जाने की घोषणा CM केजरीवाल ने आज राज्य की जनता को संबोधित कर दी है। इसी के साथ ही उन्होंने कहां कि दिल्ली में रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी ख़ुशख़बरी आई है। दिल्ली में यह शॉपिंग फेल्टिवल पुरे 30 दिनों तक मनाया जाएगा।

यह शॉपिंग फेस्टिवल 26 जनवरी से 28 फरवरी तक मनाया जाएगा और इसमें काफि सारी चिजों पर हेवी डिस्काउंट भी मिलेगा। इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। कुछ साल में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे।

ये भी पढ़ेंघटना का बीच बचाव कर रहे शख्स की चाकू मारकर हत्या

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में दिल्ली को एक्सपीरियंस के लिए दुनियाभर से लोगों को बुलाया जाएगा। जिनमें यूथ, फैमिली, बुजुर्गों, अमीर, गरीबों और मिडिल क्लास सबके लिए कुछ न कुछ होगा। साथ ही पुरी दिल्ली के बाजारों को एक दुल्हन के रुप में सजाया जाएगा। औरगेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सबपर प्रदर्शनी होगी. देशभर से टॉप के आर्टिस्ट बुलाये जाएंगे, करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे, स्पेशल ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसके साथ-साथ स्पेशल फूड वॉक्स का भी इंतजाम किया जाएगा।

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा। दिल्ली के व्यापारियों, बिजनेसमैन के लिए बड़ा अवसर मिलेगा। इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे। दिल्ली के सीएम बोले कि यह ऐसा फेस्टिवल होगा, जिससें दिल्ली के लोग व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे। दिल्ली वाले इसकी मेजबानी की तैयारी शुरू करें और बाहर वाले टिकट बुक करना शुरू कर दें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments