कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” का फरीदाबाद में छठे दिन सेक्टर 7 एवं 8 में भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया गया, एवं सायं काल में अग्रवाल सेवा सदन में समाज के प्रमुख बंधुओं की सभा का आयोजन किया गया।
सभा मंच पर आसीन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवं अति-विशिष्ट अतिथि फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता , हरियाणा रथ यात्रा के मुख्य वक्ता पूज्य आचार्य नर्मदा शंकर गुरूजी, फरीदाबाद रथ यात्रा के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी अरुण बजाज, विष्णु गोयल, पंजाब अग्रवाल सभा के महामंत्री अमर बंसल, दक्षिणी रथ यात्रा के संयोजक मनोज गोयल, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राधेश्याम बंसल उपस्थित रहें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी ने कहा कि रथ यात्रा का उद्देश्य अग्रोहा की पावन धरा पर माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का विश्वस्तरीय भव्य मंदिर निर्माण करना तो है ही इसके अलावा समाज में फैली अनेक कुरूतियों को दूर कर एक सभ्य एवं संस्कारित समाज का निर्माण करना भी है, इस दिशा में उन्होंने उपस्थित सभी बंधुयों-माताओं-बहनों से निवेदन किया कि अपने लाड़ले-लाड़ली का विवाह रात्रि को ना करके दिन में शादी करना शुरू करें, ये छोटा का कार्य करने से समाज में फैली अनेक अनचाही कुरुतियां अवश्य दूर होंगी, फिजूलखर्जी पर लगाम लगेगी और जो विवाह पवित्र अग्नि एवं भगवान सूर्यनारायण की उपस्थिति में संपन्न होगा उसका फल हमारे बच्चों को अवश्य मिलेगा।
फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि 12 फ़रवरी अग्रोहा से प्रारम्भ हुई महालक्ष्मी रथ यात्रा हरियाणा में अपने 14 जिले पुरे करके फरीदाबाद पहुंची है, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गया की हम सभी को संयुक्त प्रयास करके अन्य बन्धुओं को प्रेरित करके अग्रोहा से जोड़ना होगा, हमारी शक्ति एवं एकता अग्रोहा से है जिस दिन देश का 10 करोड़ अग्रवाल समाज अग्रोहा से जुड़ जायेगा, उस दिन अग्रवाल समाज की मांगों को, हमारे अधिकारों को कोई अनदेखा करने वाला नहीं होगा।