एकता चौहान
मंकीपॉक्स वायरसका संक्रमण देश मेंदिन प्रति दिन ही बढ़ता जा रहा है. ऐसे में देश में ये बढ़ता प्रकोप देशवासियों की चिंताओं को बढ़ा रहा है.24 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स वायरससे संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई. इससे पहले केरल में इस वायरस के तीन मरीज मिले थे. ये तीनों मरीज UAE से लौटे थे लेकिन दिल्ली में मिले संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ल में31 वर्षीय पुरुष में मंकीपॉक्सके संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसका इलाज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. अगर लक्षण की बात की जाए तो संक्रमित मरीज को तेज बुखार के साथ साथ शरीर पर फफोले जैसे निशान दिखाए देते है. संक्रमित मरीज को आइसोलेट वार्ड में रखा गया है।
ये भी पढ़ें – अग्रोहा शक्तिपीठ में हर्षो-उल्लास के साथ संपन्न हुआ हरियाली तीज महोत्सव
दिल्ली के मुख्यनंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरिज मिलने के बाद ट्वीट कर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. मंकीपॉक्स का पहला मामला दिल्ली में सामने आया है. मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है।
उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार को मंकीपॉक्स को वैश्विक इमरजेंसी घोषित कर दिया है. वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप एक ‘असाधारण’ स्थिति है, जो अब वैश्विक इमरजेंसी बन गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं