अग्रोहा तक जल्द शुरू हो सकती है रेल सेवा
रेल राज्य मंत्री से मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष
पुनीत गुप्ता , दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।।अग्रोहा नगर, प्राचीनकाल से ही एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगर रहा है, अग्रोहा कलयुग के अवतारी महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी रहा है। और अग्रोहा समस्त अग्रवाल वैश्य समाज की आस्था व श्रृद्धा का केंद्र है। इसी के मद्देनजर भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा हिसार एवं अग्रोहा के बीच बन रहा भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट “हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट” का नाम भी महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर रखा गया है।
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग अपने सभी पदाधिकारियों के साथ वीरवार को सुबह रेल भवन में रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे जी से मुलकात की और कहा की रेलवे लाइन के माध्यम से जिला हिसार को देश के सभी राज्यों के सभी प्रमुख नगरों एवं महानगरों से जोड़ा जाए तथा हिसार से रेलवे लाइन धर्म नगरी अग्रोहा होते हुए फतेहाबाद तक बिछवाई जाए ताकि मरीजों को आने-जाने की सुविधा हो सके व लाखों लोगों आने से पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिल सके, और अग्रोहा का विकास और अधिक गति से हो सकें।
ये भी पढ़ें – जाम और प्रदूषण से मुक्ति दिलवाएगा टिकरी का अस्थाई सेब मंडी
गोपाल शरण गर्ग ने आगे कह की एशिया का सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र का मेडिकल कॉलेज “महाराजा अग्रसेन मेडीकल कॉलेज” अग्रोहा में स्थित है, जहां हरियाणा, पंजाब, राजस्थान एवं देश के अन्य राज्यों से गरीब एवं जरूरतमंद लोग ईलाज के लिए अग्रोहा आते है, साथ ही अग्रवाल वैश्य समाज की पितृ नगरी होने के नाते अग्रोहा में स्थापित समाज की आस्था, भक्ति एवं श्रद्धा का केंद्र “अग्रोहा शक्तिपीठ”, अग्रोहा धाम, तिरुपति बालाजी धाम, रामजीदास बाजोरिया मंदिर, शीतला माता मंदिर, महाभारत काल का प्राचीन टीला एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों से हजारों श्रद्धालु एवं यात्रीगण रेलमार्ग एवं सड़क मार्ग के माध्यम से हिसार होते हुए अग्रोहा पहुंचते है, तथा उन्हें अनेक परेशानियों का सामना पड़ता
इसी कड़ी में आज रेल राज्य मंत्री जी से अपील की है की रेलवे लाइन के माध्यम से जिला हिसार को देश के सभी राज्यों के सभी प्रमुख नगरों एवं महानगरों से जोड़ा जाए तथा हिसार से रेलवे लाइन धर्म नगरी अग्रोहा होते हुए फतेहाबाद तक बिछवाई जाए ताकि मरीजों को आने-जाने की सुविधा हो सके व लाखों लोगों आने से पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिल सके, और अग्रोहा का विकास और अधिक गति से हो सकें।
इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग के साथ युवा अध्यक्ष जितेंदर जैन, महिला अध्यक्ष मिनाक्षी गर्ग, युवा अध्यक्ष, पूर्वी दिल्ली भुवनेश सिंघल , महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीनू गुप्ता भी मौजूद रहे , रेल राज्य मंत्री के साथ आज की मुलकात के बाद उम्मीद लगायी जा सकती है की अग्रोहा शक्ति पीठ तक जल्द ही रेल सेवाएं शुरू हो जाएँगी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं