Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिआप विधायक हाजी युनूस की गाड़ी पर हमला

आप विधायक हाजी युनूस की गाड़ी पर हमला

काव्या बजाज

राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी युनूस ने आरोप लगाया है कि करीब 5 लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कार में उनका बेटा और बेटियों मौजूद थी। उन्होंने एक वीडियो को ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कार्यवाही की मांग की।

आपको बता दें कि यह वीडियो शास्त्री पार्क ईलाके की है। आप विधायक ने ट्वीटर के जरिए कहा “ कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला हमला करने वाले पांचों युवा शराब के नशे में सफ़ेद Scorpio गाड़ी पर सवार थे, उनके द्वारा गाड़ी को रोका गया व परिवार वालों के साथ बदतमीजी की गई ! कृपया करके इस पर सज्ञान ले।

घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए धारा 341 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो में दिखाई दे रहे गाड़ी के नंबर के जरिए की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि Scorpio गाड़ी जिसपर युवक सवार थे उसपर नोएडा का नंबर है, जल्द ही उन युवकों की तलाश कर उनसे पूछताछ की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments