Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeअपराधजन्मदिन की पार्टी बनी मौत कारण

जन्मदिन की पार्टी बनी मौत कारण

दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके से एक घटना सामने आई है। दरअसल,मदनपुर खादर में जन्मदिन की पार्टी में एक युवक ने मामूली विवाद के बाद आठवीं कक्षा के नाबालिग छात्र की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

 मृतक की पहचान फैजान अली 15 के रूप में हुई है। सरिता विहार में रहने वाले नाबालिग फैजान के परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। फैजान के एक परिजन ने उसके घर फोन करके बताया कि उनके बेटे को किसी ने पीटा है. और वो काफी गंभीर अवस्था में पड़ा है। जिसके बाद उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और तुरंत ही फैजान को अपोलो अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा फैजान जिस पार्टी में गया था. उस पार्टी में उसका दोस्त मोनू भी शामिल था।

 उनका कहना है कि मोनू ने उनके बेटे फैजान की रॉड से पीटकर हत्या कर दी पुलिस को पता पता चला कि मोनू अपने परिवार के साथ राजस्थानी कैंप में रहता है और अंडा की रेहड़ी लगाता है। इसके बाद पुलिस ने मोनू को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments