Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यअमित शाह का नीतीश पर तंज, बोले, मेरे आने से लालू और...

अमित शाह का नीतीश पर तंज, बोले, मेरे आने से लालू और नीतीश को पेट में दर्द हो रहा है

प्रियंका रॉय

दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे अमित शाह

नीतीश सरकार पर किया प्रहार

बोले, मेरे आने से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है

नीतीश कुमार को बताया धोखेबाज़

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यानी 23 सिमंबर को बिहार के पूर्णीया पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने पूर्णीया में भाजपा की रैली को संबौधित किया। वही शाह ने नीतीश बाबू पर NDA गठबंधन छोड़कर महागठबंधन मे शामिल होने पर तंज कसते हुएं सवाल उठाएं। उन्होंने कहा,क्या नीतीश कुमार क्या प्रधानमंत्री बनेंगें ?

जब से मैं यहा हूँ तब से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है। प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू ने जिस एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लिया था, उसी की पीठ में छूरा घोपकर राजद और कांग्रेंस की गोदी में बैठने का काम किया है। ये कोई आज की बात नहीं बल्कि अपने शुरूवाती दिनों से वे ऐसा करते आएं है। लेकिन हम तो सेवा और विकास की राजनीति में विश्वास रखते है।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री बनने की हसरत में नीतीश कुमार ने धोखा दिया है। गौरतलब है, कि बिहार में पिछले महीने राजनीतिक उठक पटक के कारण भाजपा के सत्ता गंवाने के बाद शाह पहली बार राज्य के दौरे पर आये है। इसके बाद वे किशनगंज जाएंगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments