Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली में फिर बढे डेंगू के केस, टोटल आकङा 100 के पार

दिल्ली में फिर बढे डेंगू के केस, टोटल आकङा 100 के पार

प्रियंका रॉय

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू ने अपना जाल बीछाना शुरू कर दिया है. हाल ही में दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गया है. जिसको लेकर नगर निगम की टीम ने जगह जगह जन जागरूक अभियान चलाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों 17 सितंबर तक डेंगू के 152 मामले दर्ज किये गये. वही 9 सितंबर तक डेंगू के 295 नए केस

शामिल किये गये है. वही नगर निगम की टीम का कहना है कि, इस साल डेंगू दोंगुनी तेजी से फैल रहा है. वही दूसरी ओर डेंगू अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. उन्होने कहा है कि इस साल अनुकूल मौसम होने की वजह से डेंगू जल्दी आ गया है. वही डेंगू से बचने को लेकर फुल कपङे पहनने की सलाह दी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments